प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार को ऊर्जा मेला का आयोजन लिट्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में किया गया। ऊर्जा मेला में मुख्य रूप से विद्युत सहायक अभियंता प्रभात तेश्वर तिवारी, कनीय अभियंता बिंजू विष्णु पूर्ति मौजूद थे। वही सहायक अभियंता तिवारी ने बताया कि ऊजा मेला में 42 बिजली उपभोक्ताओं का समस्याओं का निदान किया गया। जिसमें लाभुकों ने 14 नया लाभुक कनेक्शन कराया,20 लाभुकों ने मिटर रिप्लेसमेंट कराया , 2 लाभुक ने लोड बढ़ाया ,2 लाभुक का बिजली बिल सुधार किया गया,2 लाभुक ने बिजली डिस कनेक्शन कराया सहित दो लाभुक का ओर अन्य कार्य किया गया। साथ ही बताया कि बिजली विभाग द्वारा इस मेला का उद्देश्य यही था कि जो भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को लेकर समस्या आती है उस समस्या को दूर करना। बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल सहित अन्य चीजों के बारे में नहीं जान पाते हैं इस मेला के माध्यम से सभी चीजों को बारीकी से जानकारी दिया गया। मौके पर हीरालाल महतो, पंकज ठाकुर, अशोक कुमार,अविनाश कुमार, सुदीप दास सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
