Search

September 13, 2025 7:28 pm

वोकेशनल शिक्षा से वंचित मोहनपुर के छात्र, जिला परिषद उपाध्यक्ष ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र

सरकार बच्चों की जरूरत समझे, सिर्फ आंकड़ों से बदलाव नहीं होगा” अशोक भगत

पाकुड़: पाकुड़ के मोहनपुर स्थित उत्क्रमित +2 विद्यालय में वोकेशनल विषयों की पढ़ाई न होने के कारण स्थानीय छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में पड़ता नजर आ रहा है। इस मुद्दे को लेकर जिला परिषद पाकुड़ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर समाधान की मांग की है।उपाध्यक्ष द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मोहनपुर विद्यालय में कक्षा 11वीं में IT, फाइन आर्ट्स, हेल्थ एंड हाइजीन जैसे वोकेशनल विषयों की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है।इसके चलते स्थानीय छात्रों को मजबूरीवश अन्य स्कूलों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जो ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए कठिन और खर्चीला विकल्प है।पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि दिनांक 19 जून 2025 को इस समस्या से संबंधित एक पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी, पाकुड़ को भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। स्थिति जस की तस बनी हुई है।अशोक कुमार भगत ने आग्रह किया है कि छात्रहित में शीघ्र कार्रवाई की जाए और मोहनपुर के इस विद्यालय में वोकेशनल विषयों में नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में समस्त विषयों की शिक्षा मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर