पाकुड़ | रविवि भवन में रविवार को सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन हुआ, जहां पारंपरिक परिधान में सज-धज कर आई महिलाओं ने झूले का आनंद लिया और सावन के गीतों पर जमकर झूमीं। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी प्रतिमा पांडे समूह द्वारा किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी मौजूद रहीं।
महिलाओं ने सावन की हरियाली से मेल खाता हरा परिधान पहनकर पारंपरिक श्रृंगार के साथ समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव-पार्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद महिलाओं ने झूले में बैठकर सावन के गीतों के साथ झूमना शुरू किया। पूरे सभागार में पारंपरिक लोकगीतों की मधुर गूंज सुनाई देती रही। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। विजेता महिलाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मौके पर नमिता जायसवाल, नीलू कुमारी, श्वेता भगत, रोमा साहा, सुनिधि भगत, रंजीता जायसवाल, अनुष्का साहा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। आयोजन ने महिलाओं को आपसी मेलजोल और परंपरा से जुड़ने का अवसर दिया।
