राधा स्टोन वर्क्स के मालिक ने दिखाई तत्परता, पंचायत में सुलझा विवाद।
Also Read: फसल बीमा से बदलेगा किसानों का भाग्य।
पाकुड़ (हिरणपुर): भंडारों स्थित राधा स्टोन वर्क्स में शनिवार को ब्लास्टिंग के दौरान घायल हुई अंजली सोरेन को खदान प्रबंधन द्वारा त्वरित उपचार और मुआवजा उपलब्ध कराया गया। हादसे के तुरंत बाद खदान मालिक गंगाराम घोष ने घायल के घर पहुंचकर न सिर्फ हाल जाना, बल्कि बेहतर इलाज की व्यवस्था भी करवाई। रविवार को हुए विरोध के बाद सोमवार को ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच पंचायत हुई, जिसमें आपसी सहमति से मामला सुलझा। अंजली ने भी पुष्टि की कि उसे पूरा इलाज और उचित मुआवजा मिल चुका है और अब कोई शिकायत नहीं है। पंचायत के निर्णय के अनुसार खदान और क्रशर प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने खदान मालिक की संवेदनशीलता और त्वरित कदम की सराहना की।