इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़): झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा बुधवार को महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रमंडलीय स्तरीय ऊर्जा मेला आयोजित किया गया। इस विशेष शिविर में पाकुड़ प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान पाया। ऊर्जा मेले में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान नए बिजली कनेक्शन, खराब मीटर का बदलाव, मोबाइल नंबर अपडेट, नाम सुधार, मीटर रीडिंग अपडेट, ट्रांसफार्मर जलने, लाइन डिस्कनेक्शन और नामांतरण जैसे मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया।
ग्रामीणों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें काफी राहत मिलती है। एक ही जगह पर बिजली से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हो जाना बड़ी सुविधा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऊर्जा मेले का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मंच उपलब्ध कराना है, ताकि विभाग और आम जनता के बीच संवाद और भरोसा मजबूत हो सके।
मेले में लोगों को बिजली से जुड़ी योजनाओं, शिकायत निवारण प्रक्रिया और उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी भी दी गई। आयोजन के अंत में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन से ग्रामीणों और बिजली विभाग के बीच समन्वय बेहतर हुआ है और समाधान की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी बनी है।