अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया, गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की। बैठक में बीपीआरओ त्रिदीप शील ने निर्वाचन आयोग के नियमों और शर्तों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूची निर्माण में उपयोग होने वाले प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा मतदाता पहचान पत्र से जुड़े निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा मतदान केंद्रों के लिए नजरी नक्शा तैयार करने की विधि भी बताई गई। बीपीआरओ श्री शील ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे निर्धारित प्रारूप में सटीक नक्शा तैयार करें और इसे प्राथमिकता दें। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक

उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी, शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को मिला सम्मान।
Also Read: फसल बीमा से बदलेगा किसानों का भाग्य।