Search

September 13, 2025 7:41 pm

नशे के खिलाफ अजहर इस्लाम की जंग, पीड़ित परिवारों को दी मदद।

बजरंग पंडित

पाकुड़: एनडीए के पूर्व प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने नशामुक्ति को लेकर चल रही मुहिम को और तेज़ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि नशे के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। इसी कड़ी में उन्होंने दो ज़रूरतमंद परिवारों को मदद देकर एक बार फिर सामाजिक सरोकारों की मिसाल पेश की है।कुछ दिन पहले एक महिला अजहर इस्लाम से मिलने पहुंची थीं। महिला ने बताया कि उसके पति को हीरोइन की लत लग चुकी है और पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर है। महिला की व्यथा सुनकर अजहर इस्लाम ने तत्काल निर्णय लिया कि उसके पति को नशामुक्ति केंद्र (Rehabilitation Centre) में भर्ती कराया जाएगा। इलाज का सारा खर्च खुद उठाने की बात कही। साथ ही महिला के परिवार को दो महीने का राशन भी उपलब्ध कराया गया।इसी दौरान एक और मामला सामने आया। एक बच्चा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और हर महीने उसका रक्त बदलना पड़ता है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को इलाज कराने में परेशानी हो रही थी। अजहर इस्लाम ने तत्काल आर्थिक सहायता दी ताकि बच्चे का इलाज जारी रह सके।वहीं, गुरुवार को चेंगाडांगा पंचायत से भारतीय सेना में चयनित एक युवक अजहर इस्लाम से मिलने पहुंचा। युवक ने उनका आशीर्वाद लिया। अजहर इस्लाम ने उसे शुभकामनाएं दी और कहा कि “यह युवा आज का गौरव और कल का नेतृत्व है।इस्लाम ने कहा कि कई और लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर मिलने आए थे, जिन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि वह हर सुख-दुख में जनता के साथ हैं।नशामुक्त समाज और सशक्त युवा ही हमारा सपना है और यही हमारा संकल्प भी।

img 20250807 wa00391256816538832487992

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर