एस कुमार
Also Read: रात होते ही गाँव-गाँव पहुँच रही स्वास्थ्य टीम, रात्रि चौपाल आयोजित कर कालाजार पर जागरूकता।
महेशपुर प्रखंड के देवीनगर गंगमुंडी गांव के आंगनबाडी केंद्र में सेविका चयन को लेकर शुक्रवार को आम सभा की गई. वही बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, महिला पर्यवेक्षिका चंदा रविदास, मुखिया मनोज मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित थे. आम सभा में गंगमुंडी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रेमलता मरांडी को सार्वधिक योग्यताधारी को देखते हुए चयन कर सेविका पद के लिए चुना गया. मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास भी मौजूद थे.
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
