Search

September 14, 2025 1:17 am

एसडीपीओ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी, स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश।

पाकुड़। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में माहभर के आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई। एसडीपीओ ने बताया कि हर महीने के पहले सप्ताह में इस गोष्ठी का आयोजन होता है, जिसमें केस डिस्पोजल, लंबित मामलों, वारंटी कार्रवाई और अपराध नियंत्रण की प्रगति पर चर्चा होती है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की जाएगी, साथ ही बाहर से आए जवान भी सुरक्षा में शामिल रहेंगे। बैठक में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयागदास, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा, सिमलंग ओपी प्रभारी अरविंद राय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, एससी-एसटी थाना प्रभारी धनुष धारी रवि और लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी लाल बाबू सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर