Search

September 14, 2025 4:56 am

शर्ट सर्किट से लगी आग , दो दुकानों को आंशिक क्षति।

राहुल दास।

हिरणपुर (पाकुड़): विद्युत विभाग की लापरवाही से हिरणपुर स्थित एक नम्बर गली में शर्ट सर्किट से दो दुकानों में शनिवार को अचानक आग लग गई। जिसे स्थानीय दुकानदारों की सहयोग से आग को काबू में कर लिया गया। इस गली में लगे पुराने विद्युत तार को बदलकर नए कोभरयुक्त तार लगाया गया था। जिसमे अचानक शर्ट सर्किट होने से शिबू रक्षित की कपड़ा दुकान व नसीम अंसारी के खाद दुकान में अचानक आग लग गई। आग फैल ही रही थी कि दुकानदारों ने आग को काबू में कर लिया गया। पर दोनों दुकानों की बाहरी भाग बुरी तरह जल गया। दुकानों में रखे सामान बच गया। यदि आग को काबू में नही लाया जाता तो काफी क्षति होने की संभावना थी। बताते चले कि बीते माह थाना पाडा सड़क किनारे लगाए गए कोभर तार में भी आग लग गई थी। आखिर विद्युत तार में निरन्तर शर्ट सर्किट क्यो हो रही है। कही तार तो निम्न कोटी का नही है ? यह सोचनीय विषय बना हुआ है। इसको लेकर विद्युत विभाग को जांच करना आवश्यक है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर