पाकुड़। सावन पूर्णिमा पर शनिवार को जिलेभर में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर तिलक, आरती और मिठाई के साथ उनके मंगलमय जीवन और लंबी उम्र की कामना की। ग्रामीण इलाकों से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा। त्योहार को लेकर बाजारों में खास रौनक रही। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर बहनों की भीड़ उमड़ी, तो मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। छोटे-बड़े सभी ने पर्व का आनंद लिया और भाई-बहन के रिश्ते में प्यार, अपनापन और सुरक्षा का संकल्प दोहराया।


