Search

September 13, 2025 7:28 pm

राखी के रंग में रंगा थाना, बहनों के स्नेह से खिल उठे पुलिसकर्मी।

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय और थाना परिसर में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी, माथे पर तिलक लगाया और आरती उतारकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। अपने परिवार से दूर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इस स्नेहभरे आयोजन से भावुक और प्रसन्न नजर आए। पुलिसकर्मियों ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को उपहार भेंट किए। थाना प्रभारी ने कहा कि स्नेह और उत्साह से बांधी गई राखी, भाई-बहन के अटूट रिश्ते की प्रतीक है। मौके पर एसआई बिरसा मुंडा, एएसआई महादेव चौधरी, कालेश्वर साह समेत सभी पुलिस जवान मौजूद रहे।

img 20250809 wa00306315484711086794454

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर