Search

September 13, 2025 9:15 pm

बंगाली सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों का सैलाब, मोतीझरना के लिए रवाना

पाकुड़। बंगाली सावन की अंतिम सोमवारी पर रविवार देर रात से ही कांवरियों का सैलाब पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। बिहारी सावन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ समाप्त होने के बाद भी बंगाली समुदाय के श्रद्धालु सोमवार को बाबा मोतेश्वर नाथ धाम, मोतीझरना में जलार्पण के लिए कांवर लेकर रवाना हुए। तलवाडांगा, सोना जोड़ी, कुड़ापाड़ा, बैंक कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा जल से भरे कांवर के साथ आस्था की डगर पकड़ी। तलवाडांगा के निखिल दास 25 किलो के कांवर के साथ यात्रा पर निकले, जबकि श्याम कुमार, रोहित दास, जीत दास, राज दास, आकाश दास, तरुण मंडल, राजु दास सहित दर्जनों कांवरिया मोतीझरना के लिए रवाना हुए। रेलवे प्लेटफॉर्म पर कांवरियों की लंबी कतार ने माहौल को पूरी तरह आस्था में रंग दिया। बंगाली सावन का समापन 17 अगस्त को होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर