राहुल दास
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले 6 नाबालिग पकड़े गए, बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश।
हिरणपुर (पाकुड़)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई। बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण का समय तय किया गया। निर्णय के अनुसार 15 अगस्त को सुबह 8 बजे स्वच्छता कार्यालय, 8:05 बजे वन विभाग, 8:15 बजे सीएचसी, 8:30 बजे थाना, 8:40 बजे सुभाष चौक, 8:50 बजे सहकारिता कार्यालय, 9:10 बजे पशु चिकित्सालय, 9:15 बजे बीआरसी, 9:30 बजे अंचल सह प्रखंड कार्यालय, 9:40 बजे पंचायत कार्यालय व 9:50 बजे योग मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। बीडीओ ने सभी से समय का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, मुखिया सुलेमान मुर्मू, पंस सदस्य बबलू मुर्मू सहित कई लोग मौजूद रहे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
