Search

September 13, 2025 7:41 pm

इतिहास विभाग में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन

अक्षय कुमार सिंह

रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में स्नातक सत्र 2022–25 और स्नातकोत्तर सत्र 2023–25 के स्वागत सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने स्वागत भाषण में कहा—“इतिहास विभाग के लिए यह दिन विशेष है, क्योंकि हम एक साथ दो पीढ़ियों के विद्यार्थियों का सम्मान कर रहे हैं—वे जो अपनी शिक्षा यात्रा पूरी कर नए मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं, और वे जो अभी अपनी नई यात्रा शुरू कर रहे हैं।
कुलाधिपति बी. एन. शाह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा
“विद्यार्थियों के जीवन में ऐसे अवसर न केवल यादगार होते हैं, बल्कि यह उन्हें भविष्य के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा भी देते हैं। संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला और जिम्मेदारी भी सिखाती है। कुलसचिव प्रो (डॉ)निर्मल कुमार मंडल ने कहा—आज का दिन विदाई के साथ नए अवसरों का संदेश भी देता है। विद्यार्थी अपने आत्मविश्वास, मेहनत और सकारात्मक सोच के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार , परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार,संस्था सदस्य अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। सभी ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ. ममता, छात्र तरुण और सोनाली ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बॉबी और शैली के नृत्य, तथा आनंद, दलजीत, शुभम, आयुष, संदीप, नितिन और हर्षित सहित अन्य विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। मिस फेयरवेल का खिताब पार्वती कुमारी को और मिस्टर फेयरवेल का खिताब वीरेंद्र कुमार को प्रदान किया गया।

img 20250812 wa00068840030961388914558
img 20250812 wa00051110726467071226766

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर