राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़ ): मंगलवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एसजीआरजी एकाडमी प्राइवेट लिमिटेड के द्वार एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सहिया व जलसहिया को अपने अपने कार्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण दिया गया । मुख्यमंत्री सारथी योजना तहत 18 से 35 साल के बेरोजगार युवक युवतियों को तीन माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।जिसके उपरांत युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। कार्यशाला में जोनल स्किल मैनेजर ताजउद्दीन अंसारी ने युवकों युवतियों को मिलने वाले प्रशिक्षण सिलाई, सहायक नर्स, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रीशियन, फ़िटर फेब्रिकेशन, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिशियन, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन व ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने सभी सहिया, जलसहिया को सरकार की रोजगारोन्मुखी योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना से युवाओं युवतियों को प्रेरित कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। इस अवसर पर कनीय अभियंता अभिषेक कुमार , श्रवण राणा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
