इकबाल हुसैन
लिट्टीपाड़ा। महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य स्वर्गीय अरुण मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने अरुण मंडल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि झामुमो परिवार इस दुख की घड़ी में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर बुधन मरांडी, सुनील साह, अभिषेक सिंह, अख्तर आलम, मेराज अहमद, मोहनलाल टुडू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने स्वर्गीय मंडल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
