पाकुड़। ब्याहुत समाज की कार्यकारिणी बैठक सोमवार देर शाम ब्याहुत विवाह भवन में आयोजित हुई, जिसमें 34वें भगवान बलभद्र पूजन उत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने की। निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का पूजन 29 अगस्त को शिव शीतला स्थित नव-निर्मित भगवान बलभद्र मंदिर में संपन्न होगा। संध्या आरती के बाद ब्याहुत विवाह भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता और महाप्रसाद वितरण का आयोजन होगा। संघ सचिव अशोक भगत ने बताया कि यह उत्सव 1991 से लगातार मनाया जा रहा है, जिसमें पाकुड़ के साथ-साथ बिहार, बंगाल और झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
बैठक में प्रदीप भगत, कैलाश भगत, संजय भगत, ओम प्रकाश भगत, राजेंद्र भगत, प्रीतम भगत, सनी भगत, तारकेश्वर भगत, गोपाल भगत समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
