Search

September 13, 2025 11:22 pm

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पाकुड़ नगर थाना प्रभारी से की मुलाकात।

कानून-व्यवस्था पर हुई सकारात्मक चर्चा

पाकुड़: कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाकुड़ नगर थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान जिले में शांति, सद्भाव और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस-जन सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने नव नियुक्त थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर समाज में सौहार्द और कानून का राज कायम करने के लिए सहयोग देती रही है और आगे भी देती रहेगी।थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के आगमन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस-जन साझेदारी से ही किसी भी क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग को प्राथमिकता देंगे और जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, फरमान अली, आसिफ अली, अलीम शेख और महबूब आलम भी मौजूद रहे। मुलाकात के अंत में सभी ने क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने और विकास की दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर