Search

September 13, 2025 6:20 pm

पीडीजे कक्ष में न्यायिक पदाधिकारियों की अहम बैठक, 90 दिवसीय ‘नेशन फॉर मिडिएशन अभियान को सफल बनाने पर जोर

पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहे 90 दिवसीय नेशन फॉर मिडिएशन अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को पीडीजे कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अधिक से अधिक वादों को मध्यस्थता केंद्र में रेफर कर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बताया गया कि विशेष लोक अदालत के तहत एमएसीसी वाद, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस एवं राजस्व वाद से जुड़े मामलों में 4 से 29 अगस्त तक प्री-कंसल्टेशन सीटिंग चल रही है, जबकि 30 अगस्त को विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा, सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक और प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर