Search

September 14, 2025 2:57 am

बीडीओ ने मुख्यमंत्री सारथी योजना का किया शुभारंभ।

इकबाल हुसैन

महेशपुर पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को बीडीओ ने झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 18-35 वर्ष के युवक-युवतियों और आरक्षित श्रेणी के 50 वर्ष तक के लाभुकों को प्रखंड स्तर पर रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीन ऑपरेटर सहित अन्य trades शामिल हैं। रोजगार न मिलने पर युवकों को 1,000 रुपये तथा युवतियों, दिव्यांग और परलैंगिक लाभुकों को 1,500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। गैर-आवासीय प्रशिक्षण के लिए 1,000 रुपये प्रतिमाह यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। राज्य के 80 प्रखंडों में योजना की शुरुआत हो चुकी है, जिसे जल्द ही सभी प्रखंडों में लागू किया जाएगा। वर्ष 2024-25 में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए 1,053.27 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। अब तक लगभग 75,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 2.45 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन भत्ता वितरित किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर