Search

September 13, 2025 7:41 pm

पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला, उत्कृष्ट पंचायतों को मिला सम्मान।

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल व सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सुरक्षित पंचायत जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन ग्राम पंचायत—राजपोखर, पाकुड़िया एवं पलियादाहा—का चयन कर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट डेटा एंट्री कार्य के लिए कंप्यूटर सहायक विष्णु लाल यादव को भी सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख कालिदास मरांडी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, उप प्रमुख अर्चना देवी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, सायम अख्तर सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर