Search

September 13, 2025 9:51 pm

कालाजार प्रभावित गांवों में 25 अगस्त से होगा कीटनाशक छिड़काव।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भारत भूषण भगत की अध्यक्षता में कालाजार प्रभावित गांवों की सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रखंड के 21 कालाजार प्रभावित गांवों में 25 अगस्त 2025 से आईआरएस कीटनाशक छिड़काव अभियान चलाया जाएगा। सहियाओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने गांव में कालाजार, उसके इलाज, बचाव और छिड़काव के फायदे के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि सभी घरों के हर कमरे में गुणवत्तापूर्ण छिड़काव हो सके। इससे बालू मक्खी और मच्छर खत्म होंगे तथा कालाजार, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया जैसे रोगों से बचाव होगा। मौके पर डॉ. मंजर आलम, केटीएस संजय मुर्मू, एमपीडब्ल्यू अंकित हेंब्रम, रविन्द्र मुर्मू और बीटीटी रायमुनि मुर्मू उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर