Search

September 14, 2025 1:06 am

झारखण्ड आंदोलनकारी को बीडीओ ने किया सम्मानित।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): झारखण्ड अलग राज्य आंदोलनकारियों को बीडीओ टुडू दिलीप ने शनिवार को सम्मानित किया। बीडीओ ने आंदोलनकारी हिरणपुर के दिगम्बर साहा व स्वर्गीय तरुण सेन की धर्मपत्नी पूर्णिमा सेन को उन्ही के घरों में जाकर शाल ओढ़ाया व मिठाई खिलाया। आंदोलनकारी दिगम्बर साहा ने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन में जोश व उमंग के साथ संघर्ष किया था। जिसमे राज्य के लाखो लोगो ने इस आंदोलन में अपने को समर्पित किया था। आज यह गौरव का क्षण है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर