Search

September 13, 2025 9:15 pm

लैंप्स भवन का ताला तोड़ अज्ञात के द्वारा कुर्सी-टेबल से लेकर पंप तक चोरी।

जांच में जुटी पुलिस।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के छक्कूधारा लैंप्स भवन में बीते 14 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा लैंप्स में चोरी करने का मामला सामने आया है. उक्त मामले को लेकर छ्क्कूधारा लैंप्स के सचिव रुखसार खातून ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने लिखित शिकायत में बताया है कि बीते 14 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा लैंप्स भवन का ताला तोड़कर कई सामान चोरी कर लिया है. जिसमें खिड़की का ग्रिल, चार कुर्सी, एक टेबल, पंप स्टार्टर, पाइप लेकर भाग गया है. कहां है कि दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि लैंप्स का दरवाजा खुला हुआ है और लैंप्स का सारा सामान चोरी कर लिया गया है. उधर महेशपुर पुलिस को लिखित शिकायत मिलते ही छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर