Search

September 13, 2025 7:40 pm

सिंधीपाड़ा से बाइक उड़ा ले गए चोर, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में स्वतंत्रता दिवस के दिन ही चोरों ने एक युवक की बाइक उड़ा ली। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है।जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विजय कुमार केशवानी ने अपनी बाइक (नंबर JH16F-5100) गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे घर के पास खड़ी कर दी थी और भोजन के लिए घर चले गए थे। शाम करीब 6 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला।विजय कुमार ने नगर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर भी इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरी पर लगाम लगाने की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर