Search

September 13, 2025 7:38 pm

धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी, राजबाड़ी गोपाल मंदिर व शिवमंदिर परिसर में कृष्ण मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भगवान कृष्ण के जन्म दिवस का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन करते हुए देर रात को घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गई. श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर आरती की. महिलाओं ने शंख ध्वनि के बीच गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया… आदि सोहर गीत गाए. इसके अलावा मुहल्लों में घर-घर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई. भगवान श्रीकृष्ण के आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई. तथा भक्ति गीतों के साथ पूरा माहौल भक्ति मय हो गया.

img 20250816 wa00557706646197918507101
img 20250816 wa00511611797790617850960
img 20250816 wa005359744368691869069

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर