Search

September 13, 2025 5:57 pm

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

अक्षय कुमार सिंह

घाटो। स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधेश कुमार हेड लॉजिस्टिक टाटा स्टील के गरिमामय स्वागत एवं एस्कॉर्ट से हुआ। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंगों से सजा हुआ था और बच्चों के उत्साह ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विद्यालय परिवार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद डीएवी गान एवं प्रतिज्ञा का सामूहिक वाचन हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत और नृत्य शामिल थे — “उठो जागो कन्हैया”, ” झपियों सा देश मेरा”, ” भारत माँ का चरण कमल”, तथा झारखंडी आदिवासी गीत पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बालकों ने पिरामिड प्रदर्शन एवं कक्षा सातवीं और आठवीं की बालिकाओं के लोकनृत्य ने दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर एक प्रेरणादायक अंग्रेजी भाषण वैष्णवी आर्या ने भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि मधेश कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य  तारकेश्वर कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक तूफान हाजरा एवं शिक्षिका खुशबू रानी, कक्षा आठवीं के छात्र-छात्रा सार्थक पांडे एवं कनक कुमारी ने किया | कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय के ‘Honouring Freedom, Inspiring the Future’ के संदेश को सार्थक रूप से अभिव्यक्त करता रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों रीता चंदा, शकुंतला गिरी, जितेंद्र प्रसाद, रवि चक्रवर्ती, दीपक पाठक भूपेंद्र सहाय , सरविद्र कुमार संगीत शिक्षक अभिषेक पाठक आदि ने भरपूर योगदान दिया |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर