सतनाम सिंह
डीपीएस पाकुड़ में आयोजित अंतर-विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में संत जोसेफ स्कूल के छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बाजी मारी। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने विषय पर गहरी समझ के साथ प्रभावशाली अंदाज में अपने विचार रखे और निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। संत जोसेफ स्कूल की इस सफलता ने साबित कर दिया कि यहां के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि वाद-विवाद और सार्वजनिक भाषण में भी उत्कृष्टता रखते हैं। इस प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी ने हिंदी में विपक्ष से शानदार जीत हासिल की जबकि आशीष रंजन सिंह हिंदी में पक्ष से द्वितीय उपविजेता रहे। इशाबेला तुडू ने अंग्रेजी में पक्ष से और अबुल कासिम ने अंग्रेजी में विपक्ष से द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता पर फादर सिरिल सोरेन और फादर कोरनेलियुस हेम्ब्रम ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि संत जोसेफ स्कूल के लिए गर्व का क्षण है और यह दर्शाता है कि विद्यालय अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता है।