एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के अभूआ गांव के प्रमाणिक टोला के लोग पिछले तीन माह से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। खेत के पास लगा 16 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, वहीं जर्जर तार ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने अब तक सुध नहीं ली। मोती बास्की, जब्बार अंसारी, मिकाइल बेसरा, अभिषेक हेंब्रम, मियांजन मियां, फिलिप सोरेन समेत ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली के अभाव से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बरसात में अंधेरे के कारण सांप-बिच्छू और जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में गांव के पास तेंदुआ भी दिखाई दिया, जिससे दहशत और बढ़ गई है। तीन माह से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे। ग्रामीण दूसरे टोले जाकर मोबाइल चार्ज करने को विवश हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अफसरों से लेकर स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर बदला और जर्जर तार दुरुस्त नहीं किए गए तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।