राजकुमार भगत
Also Read: आईटीआई कॉलेज में अग्निशमन विभाग की मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आपदा से निपटने का तरीका।
पाकुड़ | डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा के दौरान विश्व मानवतावाद दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर संदेश दिया कि इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म है एक-दूसरे की मदद करना और सहयोग की भावना बनाए रखना।
इस वर्ष दिवस का विषय था – वैश्विक एकजुटता को मजबूत करना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना। इसी कड़ी में छात्रों ने भाषण, कविता और गीत के माध्यम से मानवता, करुणा और सेवा भाव का महत्व बताया। प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दिवस का उद्देश्य मानवता को बढ़ावा देना और उन लोगों को सम्मानित करना है जो निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को मानवतावादी मूल्यों को अपनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रेरित करते हैं।


Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
