Search

September 14, 2025 1:14 am

जनता दरबार में डीसी ने सुनी समस्याएं, कई मामलों का मौके पर ही हुआ निपटारा।

पाकुड़ | मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मनीष कुमार ने आमजनों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने जमीन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और आपूर्ति विभाग से जुड़ी शिकायतें रखीं। डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर जल्द से जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत पर कार्रवाई में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को सौंपें। जनता दरबार में कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया। डीसी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर