Search

September 13, 2025 9:20 pm

खरीफ कार्यशाला में किसानों को मिली आधुनिक खेती और फसल बीमा की विस्तृत जानकारी

अब्दुल अंसारी

जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को एटिक सेंटर में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास ने उपस्थित कृषक मित्रों, जनसेवकों और प्रगतिशील किसानों को खरीफ मौसम की प्रमुख फसलों जैसे मक्का, धान, उड़द, मूंग आदि की बेहतर खेती की तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने इन फसलों में होने वाले रोग, कीट तथा खरपतवार नियंत्रण के उपाय भी विस्तार से बताए। साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि बीमा कराने से फसल खराब होने पर सरकार मुआवजा प्रदान करती है।
कार्यशाला में किसानों को विरसा फसल विस्तार योजना, प्रति बंद अधिक फसल योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भी जानकारी दी गई। मौके पर एटीएम ओनल मरांडी समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर