Search

September 13, 2025 7:28 pm

गाँव में जगी नई रोशनी, उपासना मरांडी के प्रयास से बदला ट्रांसफार्मर।

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया प्रखंड के खजुरडांगल पंचायत अंतर्गत सुरजुडीह गाँव में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को आखिरकार बदल दिया गया है। नए ट्रांसफार्मर लगने से पूरे गाँव में बिजली की समस्या दूर हो गई है। गाँववासियों ने बताया कि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के सक्रिय प्रयास से ही यह काम संभव हो पाया। अब गाँव में बच्चों की पढ़ाई, किसानों की खेती और आम जनजीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आज सचमुच हमारे गाँव में नई रोशनी आई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर