गर्भपात कराने का आरोप, महिला थाना की पुलिस ने की कार्रवाई
पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप परिवार नामक एक निजी नर्सिंग होम पर गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग होम बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि इलाज के नाम पर उससे जबरन गर्भपात कराया गया और मानसिक उत्पीड़न भी किया गया। आवेदन के आधार पर महिला थाना की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नर्सिंग होम पर मेडिकल प्रैक्टिस एक्ट के उल्लंघन, धोखाधड़ी और शोषण जैसे गंभीर मामलों में जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर में बिना अनुमति और निगरानी के ऐसे नर्सिंग होम का संचालन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी नर्सिंग होम से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।