Search

September 13, 2025 11:21 pm

प्रोजेक्ट प्राण के तहत जिले के सभी पंचायतों में समग्र पंचायत उन्नति अभियान, उपायुक्त पहुंचे शहरकोल

पाकुड़। जिले के सभी पंचायतों में मंगलवार को प्रोजेक्ट प्राण के तहत समग्र पंचायत उन्नति अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत भवनों और परिसर की साफ-सफाई के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित हुईं। अभियान में सरकारी योजनाओं जैसे आवास योजना, पेंशन, मईया सम्मान योजना और राशन से जुड़ी जानकारी दी गई। वहीं कालाजार, फाइलेरिया, डेंगु और मलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव और लक्षणों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के तहत मईया कक्ष, ऊर्जा कक्ष और VWSC कक्ष का उद्घाटन किया गया।

उपायुक्त ने किया निरीक्षण

उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत का भ्रमण किया। उन्होंने पंचायत भवन में उपलब्ध सुविधाओं—मईया कक्ष, स्वास्थ्य कक्ष, वाटर फिल्टर और सेग्रीगेशन बिन—का जायजा लिया। उपायुक्त ने दीदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मईया सम्मान योजना से मिलने वाली राशि में से एक हजार रुपये बच्चों की शिक्षा पर जरूर खर्च करें। साथ ही उन्होंने सभी दीदियों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। उपायुक्त ने जानकारी दी कि 20 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सभी दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर उपायुक्त ने दीदियों के बीच छाता और रेनकोट का वितरण भी किया। इस अवसर पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

img 20250819 wa00504332871228580630364
img 20250819 wa00362303105488398544375
img 20250819 wa00525334407543249615390
img 20250819 wa00516958984084350934330

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर