पाकुड़: पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार वारंटियों और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने विशेष समकालीन छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो वारंटियों को दबोचने में सफलता हासिल की।थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मेनटेनेन्स केस नंबर 134/2017 के वारंटी रफीक शेख पिता खाबिर शेख, ग्राम पाली, थाना पाकुड़ (मु0) को गिरफ्तार किया गया। वहीं मेनटेनेन्स केस नंबर 245/23 के वारंटी तनवीर आलम पिता हैदर अली, ग्राम चँचकी, थाना पाकुड़ (मु0) को भी पुलिस ने धर दबोचा। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज किया गया है। किसी भी सूरत में वारंटियों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापामारी कर फरार अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई जारी रहेगी।


Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
