Search

September 13, 2025 9:24 pm

न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

पाकुड़: पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार वारंटियों और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने विशेष समकालीन छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो वारंटियों को दबोचने में सफलता हासिल की।थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मेनटेनेन्स केस नंबर 134/2017 के वारंटी रफीक शेख पिता खाबिर शेख, ग्राम पाली, थाना पाकुड़ (मु0) को गिरफ्तार किया गया। वहीं मेनटेनेन्स केस नंबर 245/23 के वारंटी तनवीर आलम पिता हैदर अली, ग्राम चँचकी, थाना पाकुड़ (मु0) को भी पुलिस ने धर दबोचा। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज किया गया है। किसी भी सूरत में वारंटियों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापामारी कर फरार अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read: E-paper 11-08-1025
img 20250819 wa00539025546066864342892
img 20250819 wa00543911773691089580700

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर