Search

September 13, 2025 11:12 pm

रेलवे कॉलोनी में बढ़ती चोरी से कर्मचारी डरे, यूनियन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।

राजकुमार भगत

पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा ने रेलवे कॉलोनी और क्वार्टर्स में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने बताया कि देशभर से आए रेलवे कर्मचारी अपने परिवारों से दूर रहकर रेल संचालन की सुरक्षा में जुटे रहते हैं, लेकिन ड्यूटी या पैतृक आवास जाने के दौरान असामाजिक तत्व ताले तोड़कर उनके घरों से सामान चोरी कर लेते हैं। यूनियन सचिव संजय कुमार ओझा और अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने कहा कि कॉलोनी में रात के समय नगर थाना की गश्ती नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मांग की कि रात्रि गश्ती दल को रेलवे कॉलोनी में नियमित रूप से भेजा जाए ताकि अपराधियों में भय पैदा हो। एसपी ने आश्वासन दिया कि चोरी की घटनाओं का जल्द उद्वेदन किया जाएगा और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौके पर ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार को कड़े निर्देश दिए गए कि रात्रि गश्ती को और सख्ती से चलाया जाए। उधर, यूनियन ने बताया कि कॉलोनी में सीसीटीवी लगाने के लिए हावड़ा मंडल को रिपोर्ट भेजी गई है और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे जल्द ही निगरानी व्यवस्था मजबूत हो जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर