Search

September 13, 2025 7:38 pm

पाकुड़ स्टेशन के कैटल ट्रैप में फंस रहे यात्रियों के पैर, हादसे का खतरा, दुर्गा सोरेन सेना ने सौंपा ज्ञापन।

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर लगाए गए जालीनुमा कैटल ट्रैप यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इसी समस्या को लेकर बुधवार को दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष उज्जवल भगत ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर लगे लोहे के पाइपों के बीच अत्यधिक अंतराल होने से यात्रियों के पैर फँस जाते हैं। गाड़ी पकड़ने की जल्दबाजी में हादसे का खतरा बना रहता है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उज्जवल भगत ने कहा कि रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सचिव नवीन कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विजय चंद्र चौधरी, आफताब खान, राब्बेकुल शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

img 20250820 wa00212635488324127411052

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर