पाकुड़। जिले में कानून-व्यवस्था को और तेज़ एवं प्रभावी बनाने के लिए पाकुड़ पुलिस को नई रफ्तार मिल गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थानों और ओपी को कुल 20 पल्सर मोटरसाइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। इनका उपयोग आपात स्थिति, अपराध नियंत्रण और घटनास्थल पर त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने में किया जाएगा। बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर इन मोटरसाइकिलों को रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नए वाहन मिलने से गश्त, पीछा और ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
