राहुल दास
पाकुड़। उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा में प्रतिमाह आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला में इस माह तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जुलाई माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के सम्मान से हुई। विशेष आकर्षण विद्यालय की कबड्डी और फुटबॉल टीम के लिए नए स्पोर्ट्स जर्सी का अनावरण रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने रैंप वॉक कर उत्साह भर दिया। तिथि भोज में विद्यार्थियों को स्वादिष्ट सात्विक भोजन परोसा गया, जबकि केक कटिंग, गीत-संगीत और नृत्य ने माहौल को आनंदमय बना दिया। बैगलेस डे के तहत प्रेरणादायी कहानियां सुनाई गईं और विज्ञान विभाग ने Reflection of Light पर आधारित 3D होलोग्राम इमेज का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायी और यादगार बन गया।
