Search

September 13, 2025 8:05 pm

वृद्धाश्रम में एक वृद्ध की हड्डी फ्रैक्चर, अस्पताल मे हुए भर्ती

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने त्वरित उपचार का दिया निर्देश।

राजकुमार भगत

पाकुड़ । पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम में एक वृद्ध के जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तैनात पीएलवी चंद्र शेखर घोष ने उनकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ को दी। इस दौरान तत्परता दिखाते हुए सचिव रूपा बंदना किरो ने मौके पर पहुंच कर वृद्धाश्रम के कर्मी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ नजदीकी सदर अस्पताल पाकुड़ में इलाज के लिए ले जाया गया । वृद्ध का कमर का हड्डी फैक्चर हो गया है तथा ब्लड का कमी है । सूचना मिलते ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने आगे की प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्देश दी गई। ताकि वृद्ध का समुचित इलाज हो सके।

img 20250820 wa00311385657487857405203

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर