सतनाम सिंह
पाकुड़िया (पाकुड़) – झारखंड सरकार के पंचायतीराज विभाग की पहल पर पाकुड़िया प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी और बड़ा सिंगपुर पंचायत के मुखिया कालेश्वर हेंब्रम छह दिवसीय अंतरराज्यीय एक्सपोजर विजिट के तहत गोवा में हैं।
दोनों प्रतिनिधियों ने दूरभाष पर बताया कि वे गोवा सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं और वहां की सफल योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू करने का प्रयास करेंगे, ताकि पाकुड़िया क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। भ्रमण के दौरान उन्हें पंचायत की संरचना, सामाजिक ढांचा और उत्कृष्ट कार्य प्रणालियों का गहन अध्ययन कराया जा रहा है। प्रतिनिधियों के अनुसार, गोवा की पंचायतों में सफाई, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रणाली और आत्मनिर्भरता के प्रयास प्रेरणादायक हैं। दोनों प्रतिनिधियों ने ऐसा अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संबंधित मंत्री के दूरदर्शी सोच के प्रति आभार व्यक्त किया।