Search

September 13, 2025 3:47 pm

जिला स्तरीय पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर कार्यशाला का हुआ आयोजित

अक्षय कुमार

रामगढ़। गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित टाउन हॉल में पंचायती राज विभाग द्वारा उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी द्वारा उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को पौधा एवं शॉल देकर स्वागत किया गया साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को सूचकांक के मानकों से अवगत कराया गया साथ ही पंचायतों के समग्र विकास की दिशा में कार्य योजना की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने पंचायत उन्नति सूचकांक प्रशिक्षण शिविर में आए सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव सहित अन्य को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण को अच्छे से समझ कर अपने-अपने पंचायत में पंचायत स्तर पर हो रही कार्यों को रैंकिंग डेटाबेस में अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तरीय कार्यों को गंभीरता से लेने की बात कही वही उन्होंने मुखिया पंचायत सचिव जन प्रतिनिधियों को अपने कार्यों से पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए कार्य योजना तैयार करें साथ ही बेहतर कार्यों को पोर्टल में अपलोड करें।

कार्यशाला के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायतों की प्रगति और कार्यक्षमता मापने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है। इसके माध्यम से पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, स्वच्छता, आजीविका एवं सुशासन जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा।

कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर त्रिलोक कर्ण और ज़िला परियोजना प्रबंधक रामगढ़ श्रीमती चंचल लिंडा द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य को सूचकांक 1.0 की कार्यप्रणाली, डेटा संकलन एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से पंचायतों की रैंकिंग पारदर्शी बनेगी और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने पंचायत में बेहतर कार्य करने वाले10 मुखिया को सम्मानित किया गया यथा पतरातू प्रखंड के देवरिया बस्ती ग्राम पंचायत मुखिया, पतरातू प्रखंड के ए के कोलियरी ग्राम पंचायत मुखिया, पतरातू प्रखंड के सयाल उत्तरी ग्राम पंचायत मुखिया, चितरपुर प्रखंड के बोलोबिंग ग्राम पंचायत मुखिया, दुलमी प्रखंड के ईचातु ग्राम पंचायत मुखिया, गोला प्रखंड के सारगडीह ग्राम पंचायत मुखिया, मांडू प्रखंड के रतवे ग्राम पंचायत मुखिया, मांडू प्रखंड के बारुघुटु पश्चिम ग्राम पंचायत मुखिया, रामगढ़ दोहकातू ग्राम पंचायत मुखिया, रामगढ़ प्रखंड के कुंदरुकला ग्राम पंचायत मुखिया को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव सहित सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

img 20250821 wa01119044443839493983430
img 20250821 wa01086574506933020643792
img 20250821 wa010974282753026677025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर