पाकुड़। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत सचिव रूपा बंदना किरो ने गुरुवार को वृद्धाश्रम और सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग महिला-पुरुषों को फूड पैकेट वितरित किए, उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी ली। सचिव ने बुजुर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा यह भी पूछा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग के इलाज की स्थिति की भी समीक्षा की। इस मौके पर डालसा कर्मी, पैरा लीगल वॉलंटियर खुदु राजवंशी और उत्पल मंडल मौजूद रहे।
