पाकुड़िया। बलभद्र पूजा अनुष्ठान को लेकर बुधवार शाम हनुमान मंदिर परिसर में ब्याहुत कलवार संघ प्रखंड इकाई की बैठक पूर्व प्रमुख सोहनलाल भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त, रविवार को कुल देवता भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूजा में प्रखंड के सभी गांवों के ब्याहुत कलवार समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। पूजा के बाद सामाजिक मिलन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। बैठक के साथ ही अनुष्ठान की तैयारी शुरू कर दी गई। मौके पर पूर्व मुखिया शिव शंकर भगत, शंभू भगत, विजय भगत, अमर प्रसाद भगत, ओमप्रकाश भगत, प्रमोद भगत, जयप्रकाश भगत, मोहन प्रसाद भगत, चंदन भगत, पूर्णेंदु विमल, पुरोहित भुवनेश्वर ओझा, अरुण झा सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
