पाकुड़. पुर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान अलग-अलग पंचायतों से लोग अपनी शिकायतें और समस्याएँ लेकर पहुँचे।अजहर इस्लाम ने सभी की बातें ध्यान से सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। आर्थिक सहयोग के लिए पहुँचे जरूरतमंदों को तुरंत मदद भी दी गई।जनता दरबार में सबसे मार्मिक मामला एक महिला का रहा। उसने कहा कि उसकी बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन पति उसे प्रताड़ित करता है और मायके वालों से मिलने-जुलने तक नहीं देता। इस पर अजहर इस्लाम ने गंभीरता दिखाई और निर्णय लिया कि दोनों परिवारों को बुलाकर पंचायत की जाएगी। पंचायत में बैठाकर विवाद का स्थायी समाधान निकाला जाएगा, ताकि लड़की को आगे किसी तरह की प्रताड़ना न झेलनी पड़े।अजहर इस्लाम ने कहा जनता दरबार का मकसद यही है कि लोग बिना किसी झिझक के अपनी समस्या लेकर आएँ और उन्हें तुरंत न्याय और समाधान मिले।

