Search

September 13, 2025 5:55 pm

आंगनवाड़ी सेविकाओं को मिला ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ का मंत्र, सेविकाओं ने सीखी नई तकनीकें।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए “पोषण भी, पढ़ाई भी” विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को बच्चों के समग्र विकास — पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा — में और अधिक सक्षम बनाना था, ताकि वे आने वाली पीढ़ी के भविष्य को मजबूत नींव दे सकें। कार्यक्रम में बीडीओ सह सीडीपीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और महिला पर्यवेक्षक डिंपल प्रियंका ने सेविकाओं को बच्चों के संतुलित आहार, स्वच्छता, प्रारंभिक शिक्षा के तरीके और समुदाय में जागरूकता फैलाने के प्रभावी उपायों पर मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में 50 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यावहारिक उदाहरणों व केस स्टडी के माध्यम से सीखा कि कैसे वे अपने केंद्रों में पोषण और शिक्षा को समान प्राथमिकता देकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकती हैं। डॉ. यादव ने कहा, आंगनवाड़ी सेविकाएं ही बच्चों के जीवन की पहली शिक्षक होती हैं। उनका ज्ञान और संवेदनशीलता ही बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास की दिशा तय करती है। इस मौके पर उदय रविदास समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के अंत में सेविकाओं को प्रेरित करते हुए यह संकल्प दिलाया गया कि वे अपने-अपने केंद्रों में हर बच्चे तक पोषण और शिक्षा का संदेश पहुँचाएँगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर