झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने शुक्रवार को पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कुमार ने की। संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण सड़कों की बदहाली, बिजली की अनियमित आपूर्ति, स्वास्थ्य केंद्रों की खस्ता हालत और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जैसी प्रमुख समस्याएं रखीं। तनवीर आलम ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि इन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा। कुछ फरियादियों की व्यक्तिगत समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली—ये तीन ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, खासकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में, जहां लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। कांग्रेस की प्राथमिकता जनसेवा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सरकार तक पहुंचाएं और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें। तनवीर आलम ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और जनसेवा कार्यक्रमों को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, पर्यवेक्षक अशोक दास, देबू विश्वास, ए. गांगुली, रामविलास महतो, जिला सचिव सेलिम हुसैन, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष पियारुल इस्लाम, महिला जिला अध्यक्ष शहनाज बेगम, युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख, ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष आमिर हमजा उर्फ मिस्टर, जिला महासचिव मोनिता कुमारी, मुखिया मोजीबुर रहमान, मोरफुल शेख, जलालुद्दीन शेख समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

