पाकुड़ में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कालाजार टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कालाजार के मामलों की गंभीरता से मॉनिटरिंग करने, पीकेडीएल मरीजों का पूर्ण इलाज सुनिश्चित करने और किसी भी छिपे मामले को तुरंत चिन्हित करने के निर्देश दिए।।जिले में 25 अगस्त से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशी छिड़काव अभियान चलाया जाएगा। टीम गठित कर प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। प्रभावित गांवों में मच्छरदानी वितरण व उसके सही उपयोग के बारे में जागरूकता भी दी जाएगी। उपायुक्त ने चेतावनी दी कि छिड़काव के दौरान कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। इसके साथ ही 24 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जिसमें प्रत्येक चिकित्सा पदाधिकारी को 20 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान शुरू होगा, जिसके तहत 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी और 19 सितंबर को मॉपअप राउंड होगा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार सहित स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी और सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।
